Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के देवधा फुलहरा में कांग्रेस पार्टी की जाति जनगणना न्याय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रदेश प्रभारी सचिव सुशील पासी ने भाग लिया. कांग्रेस नेत्री सुनीता देवी के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव श्री पासी ने महिलाओं से माई-बहिन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. महिलाओं को योजना से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार व राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. मौके पर सुनीता देवी, जिला प्रभारी जगदेव प्रसाद,रवि गोल्डेन, सिद्धार्थ क्षत्रिय, मो. अबू तमीम, सुभाष चंद्र सिंह, तेज नारायण ठाकुर, शंभू प्रसाद सिंह, हरिशंकर प्रसाद सिंह, नवीन पाठक, अवधेश प्रसाद सिंह, कविता देवी, शांति देवी, अर्चना देवी, जुली देवी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है