24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:भारत माता के जयघोष के साथ कांग्रेस ने निकाली जय हिंद यात्रा

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में देश की वीर सेना के सम्मान में जय हिंद यात्रा निकाली गयी.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में देश की वीर सेना के सम्मान में जय हिंद यात्रा निकाली गयी. इसका उद्देश्य भारतीय सेना के बलिदान, साहस और समर्पण को सम्मान देना व युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था. यात्रा कांग्रेस कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस ज़िला कार्यालय पहुंची. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज थे. इस यात्रा के दौरान भारत माता के जयघोष, सेना के समर्थन में नारे लग रहे थे. कांग्रेस कमेटी ने यह संदेश दिया कि सेना केवल सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि वह देश के गौरव की प्रतीक है. समापन समारोह में वक्ताओं ने सेना के जवानों को नमन करते हुए कहा कि भारतीय सेना हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है, और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह उनका सम्मान करें. यात्रा में देवेंद नारायण झा, मुकेश कुमार चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, सूरज राम, रघुनंदन पासवान, परमानंद मिश्र, विश्वनाथ सिंह हजारी, रामविलास राय, अशोक पासवान, देविता कुमारी गुप्ता, रितेश कुमार चौधरी, मो. मोहिउद्दीन, राजन कुमार वर्मा, अनिल कुमार कुशवाहा, आशुतोष कुमार, अब्दुल मलिक, विश्वनाथ महतो, सुरेश महतो, अबुलैस अंसारी, सुशांत वत्स, वीरेंद्र राय, राहुल कुमार, सोहैल सिद्दीक़ी, अबू हैदर, नरेश सिंह, दिलदार हुसैन, सुशील कुमार राय, चंदन कुमार, कामिनी देवी, शांति कुमारी, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत ठाकुर, मीरा देवी, कैलाश कुमार ठाकुर, मो अतिक, मो. फ़िरोज़ अहमद, सुप्रिया झा, सुलेखा देवी, मो. शकील अख़्तर, प्रभुचंद्र ठाकुर, राधा देवी, मो. महफूज़, अफ़ज़ल, मो. अत्तार, सुलेखा देवी, माला देवी, मो. साहिल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel