28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: तालाबंदी कर कांग्रेसियों ने बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नौकरी दो या सत्ता छोड़ो कार्यक्रम के तहत नियोजन कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया.

समस्तीपुर . जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नौकरी दो या सत्ता छोड़ो कार्यक्रम के तहत नियोजन कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन बढ़ती बेरोजगारी, रुकी हुई भर्तियों और सरकार की बेरुखी के खिलाफ युवाओं के हक को लेकर था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बिहार प्रभारी सत्यम कुशवाहा उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि बिहार का युवा नौकरी के इंतजारर में बूढ़ा हो रहा है. सरकारी पद खाली हैं, लेकिन भर्ती बंद है. पेपर लीक, घोटाले और सरकार की बेरुखी ने पूरी पीढ़ी को निराशा के गर्त में धकेल दिया है. अब चुप रहना गुनाह है यही समय है आवाज उठाने का. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों युवा आज रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकारें सिर्फ़ जुमलों में व्यस्त है. अब समय आ गया है कि युवा एकजुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करें. मौके पर देवेंद्र नारायण झा, मिथिलेश पोद्दार, महेंद्र यादव, देविता कुमारी गुप्ता, कामेश्वर पासवान, अबू तनवीर, जय मौर्या, नीरज कुमार राय, मुकेश कुमार चौधरी, उपेंद्रनाथ तिवारी, सोनी पासवान, रामबालक सिंह कुशवाहा, रघुनंदन पासवान, परमानंद मिश्र, अशोक पासवान, राम विलास राय, जहांगीर आजाद, नगर अध्यक्ष डोमन राय, अब्दुल मलिक, आशुतोष कुमार, कपिलेश्वर कुंवर, उमाशंकर पासवान, उमेशचंद्र कुंवर, अजीत कुमार सिंह, रामसागर सिंह कुशवाहा, संजीत कुमार झा, तरणी प्रसाद राय, मो. मोहिउद्दीन, रितेश कुमार चौधरी, राजन कुमार वर्मा, अभिनव अंशु, अनिल कुमार कुशवाहा, फैज अहमद फैज, उदयकेतु चौधरी, गौरव चौहान, पिंकी पासवान, रिंकू देवी, अरुण कुमार पासवान, सोहैल सिद्दीकी, कामिनी देवी, शिव नंदन राम, मनीष पासवान, रवि रौशन, प्रकाश झा, विवेक विराट, अमन कुमार, अमित कुमार केसरी, विपिन झा, सुशील कुमार राय, यशपाल कुमार कुशवाहा, ब्रजेश यादव, भुवनेश्वर राम, अखलाकुर रहमान सिद्दीकी, संजय राय, नरेश सिंह, अरुण मिश्रा, रामा नंद सिंह, अमरजीत कुमार, तेज नारायण राय, राज कुमार चौधरी, हरे राम पासवान, रंजीत पासवान, शाहिद खान, मोहन ठाकुर, गौरी शंकर चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, कैलाश कुमार ठाकुर, राजीव कुमार ठाकुर, शिव शंकर सहनी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel