Samastipur News:समस्तीपुर : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बुधवार को मुख्यालय स्थित 21 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई. मिली जानकारी के मुताबिक 7618 अभ्यर्थियों में से 6186 ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए. वहीं 1432 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी की निगरानी में फोटो पहचान पत्र की गहन जांचकर अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. सीसीटीवी से निगरानी और वीडियोग्राफी भी कराई गई. एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा ली गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी माहौल में परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी के साथ-साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने परीक्षार्थियों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ा दी. शहर के अलग-अलग इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बन गई थी, जिससे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना चुनौती बन गया था. परीक्षा देने आये अभ्यर्थी तो किसी तरह केंद्र के अंदर चले गए, लेकिन उनके पेरेंट्स बाहर बारिश में भीगते रहे. कई स्थानों पर टेंट या छाया की व्यवस्था नहीं होने के कारण महिलाओं और बुजुर्गों को घंटों तक भीगते रहना पड़ा. वहीं बिजली सप्लाई प्रभावित होने के कारण भी कई केंद्रों पर वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी. सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, गश्ती दल दंडाधिकारी, केन्द्रीय अधिकारी, पुलिस बल व संबंधित सभी प्राधिकृत पदाधिकारी कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के प्रति सजग दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है