Samastipur News: खानपुर : थाना के रेवड़ा में बन रहे उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य महादलित समुदाय के विरोध के कारण रोक दिया गया है. वजह उस जमीन पर अस्पताल निर्माण होना है. यह सरकारी जमीन है. लेकिन उसके ठीक बगल में महादलित समुदाय का धार्मिक स्थल स्थित है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से इस स्थान पर पूजा-पाठ करते आ रहे हैं. यह जमीन उनके धार्मिक विश्वासों से जुड़ी है. उनका मानना है कि यदि यहां अस्पताल बनता है तो उनके धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचेगा. पूजा-अर्चना में बाधा आ सकती है. अंचल कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराये गये कागजात में स्पष्ट है कि उप स्वास्थ्य केंद्र जिस जमीन पर बन रहा है वह सरकारी भूमि है. लेकिन महादलित समाज के लोगों का कहना है कि वे अपने मंदिर की सीमा में किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने देंगे. चाहे वह सरकारी योजना ही क्यों न हो. इस विरोध के कारण निर्माण एजेंसी को काम रोकना पड़ा. स्थानीय प्रशासन दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित करने में जुटा है. सीओ ने कहा कि जल्द ही समाधान निकालने की कोशिश की जायेगी. ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिल सके और धार्मिक भावना को भी ठेस न पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है