Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे जहां श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. वहीं रूसेरा घाट, हसनपुर रोड आदि स्टेशन होते हुए इस बार यात्रियों को निराशा ही हाथ लगी है. एक भी ट्रेन श्रावणी मेला स्पेशल इन स्टेशनों से नहीं गुजरती है. जहां पटोरी रूट को भी एक सीधी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सेवा मिली है. वहीं रूसेरा घाट हसनपुर के तरफ के यात्रियों के लिए कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं दी गई है. ऐसे में यहां से कांवर लेकर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को अब सिर्फ समस्तीपुर जंक्शन का ही सहारा रह गया है. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन नहीं मिल पाने के कारण यात्री बस से जाने को विवश हैं. ऐसे में इस बार इन लोगों को मायूसी हाथ लगी है. हालांकि समस्तीपुर को भी इस बार सप्ताह में फेरो के ट्रेन मिल पाई है. इस कारण मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव है. हर साल इस रूट से हसनपुर-अंगार घाट होते हुए यात्रियों का जत्था कांवर के लिए सुल्तानगंज जाता था. इधर, सिंघियाघाट स्टेशन पर यात्रियों ने पंखा नहीं होने की शिकायत की है. प्लेटफार्म संख्या एक-दो पर कम संख्या में पंखा होने से यात्रियों ने कहा कि इससे काफी परेशानी हो रही है. इस बाबत रेल मंडल को शिकायत भी भेजी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है