PM Shri School Scheme in Samastipur:समस्तीपुर : नये शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री चयनित उच्च विद्यालयों में कक्षा छह से आठ की भी पढ़ाई होंगी. जिला शिक्षा विभाग ने इसके लिए पत्र जारी कर टैगिंग कर दी है. शहर के प्लस टू तिरहुत एकेडमी का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है. इस चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालय के बगल के मध्य विद्यालय का विलय पीएम श्री से चयनित विद्यालय में किये जाने के बाद से जिला शिक्षक विभाग के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाये जा रहे हैं. विरोध के साथ आपत्ति भी दर्ज करायी जा रही है. मध्य विद्यालय मुसापुर को तिरहुत एकेडमी से टैग किया गया है. इस विद्यालय को वर्ष 2004 में उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाया गया था, जो विभागीय पदाधिकारी को नहीं मालूम है. तभी तो सूची में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसापुर की जगह मध्य विद्यालय मुसापुर अंकित है. मंगलवार को टैगिंग किये जाने की खबर अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों व बच्चों को लगी तो उनमें विभागीय कार्रवाई पर काफी आक्रोश है. अभिभावकों का कहना है कि जिला शिक्षा विभाग ने विभागीय दिशा-निर्देश का अनुपालन करने की बजाय कार्यालय में बैठकर सूची तय कर दी है. इधर, वार्ड 28 के पार्षद ज्योति कुमारी ने डीईओ को पत्र भेजकर लिये गये निर्णय को वापस लेते हुए छात्रहित में कदम उठाने का आग्रह किया है ताकि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जा सके और पढ़ाई-लिखाई बाधित न हो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसापुर में जो बच्चे वर्ग 6-8 में नामांकित हैं वे प्लस टू तिरहुत एकेडमी जाने से हिचक रहे हैं. विलय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसापुर में अब सिर्फ कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होगी. फिर इसे विभाग ने उत्क्रमित क्यों किया था.
– तिरहुत एकेडमी से टैग करने के निर्णय का किया विरोध
वहीं कक्षा छह से आठ के शिक्षकों का पीएम श्री के विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात में विलय किया जाना है. इसके साथ मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का पदस्थापन भी दूसरे विद्यालय में की जायेगी. कक्षा छह से आठ के बच्चों को पोषाहारयुक्त एमडीएम उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय शिक्षा समिति का भी गठन किया जायेगा. इधर तिरहुत एकेडमी विद्यालय प्रशासन काफी खुश है कि उसे पीएम श्री विद्यालय का दर्जा मिला है लेकिन दूसरी ओर विद्यालय परिसर में चाहरदिवारी न होने व एमडीएम की व्यवस्था करने जैसे अहम मुद्दों को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है. वहीं विषयवार शिक्षक का न होना भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में बाधक बनी हुयी है.उमवि मुसापुर में नामांकन लिया है और कही नहीं जायेंगे
उमवि मुसापुर में कक्षा 1-5 में 150 व कक्षा 6-8 में भी करीब 150 बच्चे नामांकित है. वर्ग छह से आठ के बच्चों ने स्पष्ट कहा कि हमलोगों ने निकटतम उमवि मुसापुर में नामांकन लिया है और यही पढ़ेंगे. वर्ग 8 के छात्र अभिनव कुमार, प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरे घर से निकट का विद्यालय है इसलिए नामांकन लिया और अध्ययनरत है. वर्ग 7 के छात्र हिमांशु कुमार, कृतिका कुमारी ने कहा कि हमारे अभिभावक ने तिरहुत एकेडमी जाने से मना किया है. यह विद्यालय दूरी पर है. हम यही पढ़ेंगे. वर्ग 8 की पूनम कुमारी, जयंत कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि चयनित विद्यालयों के नजदीकी मिडिल स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों का विलय किया जाये लेकिन ऐसा नहीं किया गया. हमने नामांकन उमवि मुसापुर में लिया है और यहीं पढ़ेंगे, दूर नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है