कल्याणपुर . चकमेहसी थाना क्षेत्र के कन्नौजर पंचायत के सलहा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गये. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घायल की पहचान सलहा गांव के 34 वर्षीय संजीव सहनी व उसकी पत्नी मनीषा कुमारी के रुप में बतायी गयी है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हैदर ने बताया कि घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है