Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाजितपुर में आभा कुमारी हत्या कांड, पतैली पश्चिमी में मुखिया द्वारा नाबालिग सुजीत पासवान को लीची तोड़ने के आरोप में मारपीट कर जख्मी करने, थाना क्षेत्र के एक गांव में महादलित बच्ची के साथ रेप की घटना में कार्रवाई समेत अन्य मांगों को लेकर पतैली चौक से गावपुर योगी चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला. जहां सभा को संबोधित करते हुए माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि आभा कुमारी हत्या कांड सहित सभी मामले में महीनों बीत जाने के बाद भी एक भी अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सभा को प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, अर्जुन दास, तनंजय प्रकाश, पप्पू यादव, जगदीश पासवान, मो. आजाद, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, महेश्वर साह, राकेश सहनी, रोहित कुमार, वासो कुमार, निर्धन शर्मा ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है