25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Express:अमृत भारत के ठहराव को लेकर सीपीआई ने दिया धरना

रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन लगातार तेज होती जा रही है.

Amrit Bharat Express:रोसड़ा : रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर जन आंदोलन लगातार तेज होती जा रही है. अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे रोसड़ावासी की मांग को पूरा करवाने को लेकर मंगलवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता अंचल मंत्री अनिल महतो ने की. कार्यक्रम को रोसड़ा सिविल सोसायटी के सदस्यों एवं युवा वर्ग ने भी समर्थन दिया. निर्णय लिया गया कि आगामी 15 दिनों में सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर मांगों के समर्थन में क्रमबद्ध तरीके से संघर्ष और आंदोलन करेगा. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रोसड़ा में अमृत भारत एवं कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, पटना के लिए ट्रेन की सुविधा, दामोदरपुर गुमती पर ओवर ब्रिज का निर्माण, डाक बंगला चौक से बाइपास का निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

अमृत भारत ट्रेन के ठहराव सहित अन्य मांगों के समर्थन में वे कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं

सभा को संबोधित करते हुए नप के पूर्व मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह ने रोसड़ावासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अमृत भारत ट्रेन के ठहराव सहित अन्य मांगों के समर्थन में वे कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हैं और हमेशा रहेंगे. भाकपा जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि इस धरना-प्रदर्शन के बाद अमृत भारत ट्रेन का रोसड़ा में ठहराव नहीं हुआ तो भाकपा समेत रोसड़ा के तमाम बुद्धिजीवियों के साथ मंडल रेल प्रबंधन कार्यालय समस्तीपुर के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. वरिष्ठ लोकमंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे ने दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाते हुए अमृत भारत ट्रेन के ठहराव होने तक संघर्षरत रहने की अपील की. सिविल सोसाइटी मंच के संयोजक फूलेंद्र कुमार सिंह आंसू ने कहा कि रोसड़ा में लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही है. उन्होंने दामोदरपुर में ओवर ब्रिज बनाने और नगर परिषद क्षेत्र डाक बंगाल से बाइपास बनाने की मांग भी की. सभा में मौजूद लोगों ने एक स्वर में स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद का रोसड़ा के प्रति उनके उदासीनता रवैया पर भी सवाल खड़ा किया. सभा को कौशल सिंह, रमेश गामी, सलमान सिद्दीकी, अविनाश कुमार पिंटू, प्रो उमर, अमरजीत कुमार, एआईएसएफ के कुमार गौरव, पार्षद लक्ष्मण पासवान, रूमल यादव, रामबाबू राउत, रामबदन ठाकुर, अमरनाथ भारती आदि ने भी संबोधित किया. सीपीआई द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना को वरिष्ठ नागरिक मंच,व्यावसायिक संघ ने भी समर्थन दिया. भाकपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन अधीक्षक सुमित कुमार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel