21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur :माकपा कार्यकताओं के निशाने पर रही केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां

प्रखंड के मदुदाबाद में गुरुवार को माकपा लोकल कमेटी के सदस्यों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई.

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के मदुदाबाद में गुरुवार को माकपा लोकल कमेटी के सदस्यों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष संजू कुमारी राय ने की. पर्यवेक्षण माकपा बिहार राज्य कमेटी सदस्य मनोज प्रसाद सुनील व जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकार छीन रही है. कम्पनी राज थोपने की कोशिश हो रही है. रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं. बेरोजगारी चरम पर है. किसानों को फसलों की एमएसपी भी नहीं मिल रहा है. इस दौरान सदस्यों ने चुनाव आयोग के नए आदेश पर भी एतराज जताया. कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के नाम पर वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश हो रही है. यह गरीब, दलित, अल्पसंख्यकों को वोट देने से रोकने की चाल है. महागठबंधन से मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र से माकपा को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पारित कर राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया. बिहार में डबल इंजन की नीतीश सरकार 20 साल में न बेरोजगारी खत्म कर पायी, न पलायन रोक सकी. गरीबों को बसाने के लिए 5 डिसमिल जमीन तक नहीं दी गई. अफसरशाही में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. अधिकारी सत्ता के इशारे पर काम कर रहे हैं. इस क्रम में 9 जुलाई श्रम कानूनों का विरोध में जिले मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया गया. इस मौके पर रामबाबू पासवान, अरुण कुमार यादव, अवधेश कुमार राय, पूर्व मुखिया कृष्ण देव पासवान, प्रो. अनिल कुमार राय, शत्रुघ्न पासवान, बैद्यनाथ पासवान, रामकरण राय, डॉ. संजय कुमार, रामानंद ठाकुर, मुकेश रजक, मो. अलमदार, अजय कुमार, इंद्रजीत ठाकुर सहित सभी ब्रांच सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel