Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के सीपीआइएम शाखा बेलारी के तत्वावधान में बुधवार को प्रतिरोध सभा की गयी. अध्यक्षता जगदीश महतो ने की. इस अवसर पर संबोधित करते हुए विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि नाबालिग महादलित बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को अगले विधानसभा सत्र में उठायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी लगातार महिलाओं के साथ कई घटना घट रही है. गरीब-गुरबों के मान-सम्मान की लड़ाई वामपंथी पार्टी मार्क्सवादी लड़ती है. आने वाले चुनाव में इसका जवाब देंगे. एडवा नेत्री रामपरी देवी ने कहा कि सात दिनों के अंदर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी तो एडवा आंदोलन को और तेज करेगी. वहीं वक्ताओं ने कहा कि अपने मामा की शादी में आयी नाबालिग महादलित बच्ची के साथ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनिया सूर्यकंठ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जब परिवार के लोग बारात जाने की तैयारी में व्यस्त थे. घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी युवक को अविलंब गिरफ्तार करने, पीड़िता को सुरक्षा व न्याय देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने में सीपीएम लड़ाई को और तेज करेगी. सभा को राज्य कमेटी सदस्य शाह जफर इमाम, जिला मंत्री रामाश्रय महतो, जिला मंत्री एडवा बसंती कुमारी, अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, अशोक पुष्पम, शिव प्रसाद सिंह ने संबोधित किया. मौके पर रामाश्रय सदा, सुरेंद्र सदा, विनोद सदा, ललित सदा, अमृत सदा, रामेश्वर सदा, रामप्रसाद सदा, वासुदेव सदा, रंजू देवी, नीलम देवी, रेखा देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, मंगली देवी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है