अभ्यास सत्र 6 से 9 जुलाई तक आयोजित की जायेगी
Samastipur News:समस्तीपुर :
सरकारी स्कूल के छात्रों का मानसिक विकास हो, इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. बोर्ड द्वारा इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर पर क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता होगी. समिति की ओर से क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 10 जुलाई से शुरू होगी. प्रतियोगिता में सरकारी संबद्ध विद्यालयों के 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चे भाग लेंगे. 25 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. अभ्यास सत्र 6 से 9 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. जिला स्तर पर होने वाली ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड 10 से 25 जुलाई तक चलेगी. वहीं, 26 जुलाई तक ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड का परिणाम प्रकाशित होगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यालय में 30 जुलाई को होगी. यह प्रतियोगिता ऑफलाइन आयोजित होगी. इसमें प्रत्येक जिला से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागी भाग लेंगे. सफल संचालन के लिए एक्स्ट्रा- सी का सहयोग लिया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट http://www.b3c.bihar boardonline.com पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर से बीएसईबी क्रॉसवर्ड एप डाउनलोड करेंगे. डाउनलोड करने के बाद पंजीयन करना होगा. प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तिथि को शाम चार बजे वेबसाइट या एप पर विद्यार्थियों को पहेली दी जायेगी जो अगले दिन 4 बजे तक उपलब्ध रहेगा. इस पहेली का कम से कम समय में सही-सही करने पर विद्यार्थी अधिकतम अंक प्राप्त करेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तरों में जिला एवं कार्य स्तर पर होगा. प्रत्येक जिला में ऑनलाइन प्रतियोगिता के आधार पर 3 प्रतिभागियों को निर्धारित पुरस्कार दिया जायेगा. प्रथम पुरस्कार 8 हजार, द्वितीय पुरस्कार 6 हजार व तृतीय पुरस्कार 4 हजार के साथ अन्य पुरस्कार दिया जायेगा. राज्य स्तर पर भी पुरस्कार दिया जायेगा. प्रत्येक जिला में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की एक टीम होगी जो अपने जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. इसमें प्रत्येक जिला से दो सदस्यीय एक टीम सम्मिलित होंगे. यह प्रतियोगिता दो चरण में होगी. प्रथम आने वाले टीम को 11 हजार, द्वितीय टीम को 8 हजार, तृतीय टीम को 6 हजार तथा चतुर्थ टीम को 4000 के साथ क्रॉसवर्ड पुस्तक का एक सेट दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है