Samastipur News: पूसा : विश्व साइकिल दिवस पर पूसा कैंपस में साइकिल रैली जागरूकता का आयोजन किया गया. जिला साइक्लिंग संघ के तत्वावधान में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. शुरुआत राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय परिसर से हुई. प्रतिभागियों ने लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की. मुख्य अतिथि बीडीओ रवीश कुमार रवि थे. साथ ही पप्पू कुमार, सूरज, विजय व ओम बाबू, संघ के सचिव मनीष कुमार, उप सचिव अभय कुमार भी मौजूद थे. बीडीओ श्री रवि ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता और साइक्लिंग को एक स्वस्थ जीवनशैली के रूप में प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि साइक्लिंग न केवल एक बेहतरीन व्यायाम है बल्कि प्रदूषणमुक्त परिवहन का भी एक उत्तम विकल्प है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है