23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:पटोरी के रास्ते चलेगी दानापुर-सहरसा स्पेशल

हाजीपुर-शाहपुर पटोरी- बरौनी- मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य 12149/12150 दानापुर- पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रैक द्वारा प्रतिदिन 31 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन 03350, 03349 का परिचालन किया जा रहा है.

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-शाहपुर पटोरी- बरौनी- मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के मध्य 12149/12150 दानापुर- पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के रैक द्वारा प्रतिदिन 31 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन 03350, 03349 का परिचालन किया जा रहा है. 29 अप्रैल से 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल का परिचालन विस्तार करते हुए इसे सुपौल तक चलाने का निर्णय लिया गया है. 03350 दानापुर- सहरसा-सुपौल स्पेशल 29 अप्रैल से दानापुर से 4.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 12.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से यह स्पेशल 12.55 बजे खुल कर 13.13 बजे गढ़बरुआरी रुकते हुए 13.45 बजे सुपौल पहुंचेगी. 03349 सुपौल-सहरसा-दानापुर स्पेशल 29 अप्रैल से सुपौल से 14.45 बजे खुलकर 15.03 बजे गढ़बरुआरी रुकते हुए 15.35 बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से 15.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 21.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. दूसरी ओर लखनऊ मंडल के कानपुर पुल बायां किनारा-कानपुर सेंट्रल के मध्य ब्रिज 110 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा था. जिसे अब उनके निर्धारित मार्ग से चलाया जायेगा. बरौनी से 28 एवं 29 अप्रैल को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-लखनऊ- कानपुर सेंट्रल से चलाई जायेगी. दरभंगा से 28 अप्रैल को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद से चलाई जायेगी.

Railway news from Samastipur:सहरसा अमृत भारत हिट, 22 जून तक कंफर्म सीट खत्म

समस्तीपुर : सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दी गई नई अमृत भारत ट्रेन हिट कर गई है. इस ट्रेन में 22 जून तक बुकिंग पोर्टल पर ऑनलाइन खुला है. इसमें कंफर्म सीट खत्म हो चुका है. वेटिंग का आंकड़ा 70 से पार है. अभी जब की उद्घाटन के बाद पहला फेरा रविवार को ट्रेन सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच लगा रही है. ऐसे में ट्रेन में कंफर्म सीट खत्म होना यह दिखाता है कि यात्रियों के लिए यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने की पहली पसंद बन गई है. स्लीपर के श्रेणी के टिकट कटते हैं. आधुनिक कोच व सुविधाओं के कारण यात्री का दबाव ट्रेन पर है. ऐसे में अब आगे ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए बुकिंग खुलने का लोगों को इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel