21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:नृत्य एक बेहतरीन शारीरिक गतिविधि है : आशी देव

अभाविप द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर में छात्राओं को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : अभाविप द्वारा आयोजित भगिनी निवेदिता व्यक्तित्व विकास शिविर में छात्राओं को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुमारी ने किया. नृत्य की प्रशिक्षक आशी देव ने बताया कि शिक्षा में कला, संगीत, नाटक और नृत्य को शामिल करने से विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिलता है. विद्यार्थियों में रचनात्मकता, भावनात्मक अभिव्यक्ति, सामाजिक कौशल और संज्ञानात्मक क्षमताओं का विकास होता है. इससे विद्यार्थियों को चहुमुखी शैक्षिक अनुभव मिलता है. अलग-अलग विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करके कला छात्रों के सर्वांगीण विकास और कल्याण को गहराई से प्रभावित करता है और आवश्यक जीवन कौशल तथा भावनात्मक बुद्धिमत्ता के साथ पारंपरिक शिक्षा को बढ़ाता है. इस क्रम में छात्राओं को बताया गया कि नृत्य में करियर बनाना सिर्फ जुनून का पीछा करना नहीं है, बल्कि यह कई व्यक्तिगत और व्यावसायिक लाभ भी प्रदान करता है. नृत्य एक बेहतरीन शारीरिक गतिविधि है जो आपको फिट और स्वस्थ रखती है. नृत्य अक्सर विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं से जुड़ा होता है. नृत्य में करियर आपको दुनिया भर की विभिन्न नृत्य शैलियों और सांस्कृतिक प्रथाओं को सीखने और उनका अनुभव करने का अवसर देता है. नृत्य में करियर चुनना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन बेहद फायदेमंद रास्ता हो सकता है. यह आपको एक पूर्ण जीवन जीने और अपनी कला के माध्यम से दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने का अवसर देता है. मौके पर अनुष्का शर्मा,अदिति शर्मा, निशा कुमारी, ईरा प्रकाश, श्रुति कुमारी, मुस्कान, नूपुर, कुमकुम, रिशा, शांभवी, पूजा, दीपम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel