Samastipur News: हसनपुर : थाना क्षेत्र के हसनपुर-सखवा पथ के परिदह गांव के समीप मैजिक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी थाना क्षेत्र के जुरोना गांव के महेंद्र चौपाल के पुत्र राज कुमार चौपाल के रूप में हुई है. बता दें कि मृत राज कुमार अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने हसनपुर आ रहा था. जिसकी मौत मैजिक की ठोकर लगने से हो गई. स्थानीय लोगों से सीएचसी लेकर पहुंचे. जंहा डॉक्टर ने मृत बताया।पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है