रोसड़ा . प्रखंड की 11 पंचायत में 15 आशा कार्यकर्ताओं के चयन के लिए आमसभा की तिथि निर्धारित की गई है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने संबंधित मुखिया को पत्र लिख कर जानकारी दी है. कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में आशा के पुनरीक्षित लक्ष्य के संबंध में आशा चयन मार्गदर्शिका 2020 को स्मरण करते हुए चयन की प्रक्रिया को आम सभा के द्वारा चयन किया जाना है. ठाहर बसढिया के वार्ड संख्या 6 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 68 में एक आशा कार्यकर्ता चयन के लिए 18 जून, जहांगीरपुर उत्तर के वार्ड संख्या 6 में एक आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 19 जून, जहांगीरपुर दक्षिण के वार्ड संख्या एक के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 199 में एक आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 20 जून, चकथात पश्चिम के वार्ड संख्या 5 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 5 में एक आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 21 जून, भीरहा पश्चिम के वार्ड संख्या 8 में एक आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 23 जून, भीरहा पूरब के वार्ड संख्या 12 एवं 6 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 89 एवं 87 में दो आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 24 जून, भीरहा दक्षिण के वार्ड संख्या 12 में एक आशा कार्यकर्ता के चयन हेतु 26 जून, भरवारी के वार्ड संख्या 6 एवं 9 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 एवं 203 में दो आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 27 जून, मोनगर पूरब के वार्ड संख्या 11 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 205 में एक आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 28 जून, मोनगर पश्चिम के वार्ड संख्या 10 एवं 8 में दो आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 30 जून एवं चकथात पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 12 एवं 15 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 194 में दो आशा कार्यकर्ता के चयन के लिए 1 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है