24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:डीडीसी ने की रोहुआ पूर्वी पंचायत की विभिन्न योजनाओं की दोबारा जांच

प्रखंड के रोहुआ पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी की अध्यक्षता में की गई.

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के रोहुआ पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी की अध्यक्षता में की गई. डीडीसी श्री प्रियदर्शी ने बताया कि उच्च न्यायालय अंतर्गत सीडब्लूजेसी के आदेश के आलोक में डीएम द्वारा रोहुआ पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच को टीम गठित की गई थी. इसके आलोक में इनके नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा अविनाश कुमार व कार्यक्रम अभियंता मनरेगा अवध विहारी सिंह को रखा गया था. जांच विगत 26 अप्रैल को की गई थी. जांच के दौरान विभिन्न जगहों पर किये गये वृक्षारोपण, सीढ़ी घाट आंगनबाड़ी केंद्र, जीविका भवन, पीसीसी सड़क, नाला उड़ाही आदि का स्थलीय एवं अभिलेखीय निरीक्षण स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष किया गया था. डीडीसी ने बताया था कि अभी जांच लगातार जारी रहेगी. वहीं बुधवार को पुनः इनके नेतृत्व में मनरेगा के तहत की गई कई पीसीसी सड़क, वृक्षारोपण आदि की पुनः जांच की गई है. साथ ही पीओ एवं कर्मियों को कुछ आवश्यक निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रणधीर कुमार, प्रभारी कनीय अभियंता एहतराम करीमी, पीआरएस फजलू रहमान, कार्यालय सहायक सरोज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे. बताते चलें कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व प्रखंड उपप्रमुख सह माले नेता विमल पासवान ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर उक्त पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. इसी आलोक में जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel