शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के धमौन चौर स्थित इनायतपुर नहर के किनारे एक पेड़ की टहनी से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान उत्तरी धमौन पंचायत के वार्ड एक निवासी स्व. अवधेश राय के पुत्र सुधीर कुमार (22) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार शव की सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. गेहूं के खेत में काम करने गये मजदूरों ने शव देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच गये. सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी व थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी श्री मेधावी के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. इसका खुलासा जांच और पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के घर से उस जगह की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. आने- जाने का रास्ता भी दुर्गम है.
मृत सुधीर तीन भाइयों में सबसे छोटा
मृत सुधीर तीन भाइयों में सबसे छोटा है. उसका बड़ा भाई अनिल ट्रेन से कट कर पहले ही मर चुका था. मंझला भाई सुनील की शादी तीन माह पहले हुई थी. वह भी दिल्ली में रहकर काम करता है. उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. चार दिन पहले उसकी मां राधा देवी अपने मायके गई थी. सुधीर महाराष्ट्र के कोल्हापुर के धागे की फैक्ट्री में 4 साल से कम कर रहा था. चार मार्च को होली से पहले वह घर आया था. गुरुवार की रात 8 बजे वह निरंजन स्थान के समीप देखा गया था. शुक्रवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ. उस पेड़ की दूसरे टहनी पर एक गमछा रखा था. नीचे गले का लाल रंग का धागा गिरा हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. पुलिस द्वारा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है