23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सैदपुर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, गांव में सनसनी

थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड 3 सैदपुर जाहिद गांव में शनिवार की सुबह करीब सात बजे एक कनेर फूल के पेड़ से लटकते व्यक्ति का शव देख गांव के लोगों में सनसनी फैल गई.

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड 3 सैदपुर जाहिद गांव में शनिवार की सुबह करीब सात बजे एक कनेर फूल के पेड़ से लटकते व्यक्ति का शव देख गांव के लोगों में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जूट गई. मृतक की पहचान सैदपुर जाहिद निवासी शिवजी साह का पुत्र उपेंद्र साह (41) के रूप में की गई है. सूचना पर उजियारपुर थाना से दारोगा राजनाथ राय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ शव को देख किसी के द्वारा हत्या कर पेड़ से शव लटका देने की आशंका व्यक्त कर रही थी. लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि कनेर फूल का पेड़ की ऊंचाई बहुत कम थी. जिससे मृतक के शव का दोनों पैर जमीन में स्पर्श कर रहा था. इसलिए स्पष्ट तौर पर किसी के द्वारा हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से की गई करतूत हो सकती है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों में उपेंद्र का पारिवारिक कलह से परेशान होना और उसके अर्ध विक्षिप्त प्रवृत्ति का होना भी चर्चा में थी. आसपास के लोगों के अनुसार वह घर पर सही से न ही कभी भोजन करता था, और न ही ठीक से रहता था. बताया गया है कि उसे अपने बहनोई का बार-बार घर पर आना अच्छा नहीं लगता था और इस कारण वह परेशान भी रहता था. जबकि मृतक की पत्नी द्वारा भैंसूर और भैंसूर के पुत्र पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा था. हालांकि, अबतक थाना में घटना की लिखित शिकायत नहीं की गई है. उधर पुलिस ने परिजनों की ओर से आवेदन आने पर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कही है. इस बाबत उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण से प्रथम द्रष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. इसमें कई पहलुओं पर गहरी छानबीन की आवश्यकता है. उन्होंने घटना की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel