Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के रामनगर टेंपो स्टैंड के समीप शनिवार दोपहर लावारिस अवस्था एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के घोषलेन मुहल्ला के वार्ड 25 निवासी स्व उमेश साह के 22 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार साह के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव देखकर उसकी शिनाख्त की. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के घोषलेन मुहल्ला के वार्ड 25 निवासी स्व उमेश साह के 22 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार साह पहले शहर के एक संस्थान में डांस क्लासेस चलाते थे. इधर, कुछ माह पहले डांस क्लासेज में काम करना छोड़ दिया था. मृतक के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि इधर, कुछ माह से दिलीप गलत लोगों के संगत में आकर मादक पदार्थ का सेवन भी कर रहा था.
– प्रारंभिक जांच में नशे के ओवरडोज की चर्चा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
शनिवार सुबह 10 बजे दिलीप के दो दोस्त उसके घर आए. दोस्तों के साथ दिलीप घर से बाहर निकल गया. दोपहर बाहर स्थानीय पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मिली. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. मृतक के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि जिन दोस्तों के साथ दिलीप घर से निकला था. उसमें एक घोषलेन मोहल्ला और दूसरा बहादुपुर मोहल्ला का रहने वाला है. घटना के बाद दोनों का मोबाइल भी बंद है. इधर, प्रथम दृष्टया नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका व्यक्त की है. मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है.प्रारंभिक पूछताछ में मृतक के नशा सेवन करनी की बात सामने आ रही है. घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आवेदन मिलते ही अग्रमर कार्रवाई की जाएगी. इधर, समाचार प्रेषण तक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है