विभूतिपुर . प्रखंड के आलमपुर कोदरिया वार्ड 4 में यात्री पड़ाव निर्माण को लेकर गतिरोध जारी है. बताया जाता है कि मौजा कोदरिया खाता संख्या 146 खेसरा संख्या 780 गैर मजरुआ खास बिहार सरकार के जमीन है. इस जमीन पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा एनओसी लेकर सरकार का महत्वाकांक्षी नल-जल योजना संचालित है. इस योजना के तहत 180 परिवार को जलापूर्ति की जा रही है. वर्णित खेसरा पर नल-जल का पानी टंकी निर्मित है. इस पानी टंकी के मुख्य द्वार पर अंचलाधिकारी द्वारा यात्री पड़ाव निर्माण के लिए एनओसी दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी की निधि से यात्री पड़ाव बनाया जाना है. अगर यात्री पड़ाव निर्माण होता है तो नल-जल के बोरिंग पर आने-जाने का रास्ता बंद हो जायेगा. बोरिंग में खराबी हो जाने पर सामान की आवाजाही बंद हो जायेगी. लोग पानी के लिए तरसेंगे. इस यात्री पड़ाव निर्माण को रोकने को लेकर आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंपा गया है. पंप संचालक सह भाकपा माले नेता बैजनाथ महतो के द्वारा दिये गये आवेदन में आंदोलन का भी अल्टीमेटम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है