Samastipur News:शिवाजीनगर : थाना क्षेत्र के करियन गांव के मुर्देइया चौर में शनिवार की दोपहर धान खेत में पटवन के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से जन वितरण विक्रेता फूल कुमार यादव की मौत हो गई. मृत डीलर का शव घर पहुंचते ही परिवार के लोग फूट-फूट कर रोने लगे. लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि करियन पंचायत के वार्ड तीन निवासी स्व. त्रिवेणी यादव के पुत्र जन वितरण विक्रेता फूल कुमार यादव अपने धान खेत में सिंचाई करने गये थे. खेत में सिंचाई के बाद बोरिंग से पंप सेट खोल रहे थे. इसी दौरान अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गये. बेहोश होकर खेत में गिर गये. बगल के खेतों में काम कर रहे मजदूर और किसानों ने देख कर शोर मचाकर लोगों को बुलाया. बेहोशी की हालत में गांव के एक निजी डाक्टर के पास ले गये. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि मृतक के विपिन कुमार, चंदन कुमार और प्रवीण कुमार तीन पुत्र हैं. सभी बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं. संयोग है कि सभी पुत्र गांव में ही हैं. इधर, जानकारी मिलते ही मुखिया संजीव कुमार पासवान, जिपा पति बबलू सिंह, पैक्स अध्यक्ष घूरन यादव, पूर्व मुखिया बुधन पासवान, डीलर संघ के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जविप्र प्रदीप कुमार, अजीत सिंह, रानीपड़ती पंचायत के मुखिया विनोद पासवान, वार्ड सदस्य पवित्र कमती, सरोज कुमार मिश्र, भोला झा, राज कुमार पासवान, कमलेश मिश्र, बीएन सिंह, प्रमोद साफी, सरोज पासवान, रामविदेश कमति, उमेश पासवान पीड़ित परिवार को ढांढस दिलाने में जुटे रहे. इधर, शंभू यादव, जयकांत राय, रमाकांत राय, पवन यादव, अनिल यादव, रामनारायण यादव, सूरज यादव, नीतीश कुमार, सरोज यादव, रत्नेश यादव, चलितर यादव, कमलेश यादव, रामशंकर यादव, चंद्रशेखर यादव, राजेंद्र यादव, चंद्र यादव, महेश यादव, शिवनारायण यादव आदि ने घटना पर संवेदना जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है