Samastipur News: उजियारपुर : अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा उजियारपुर प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को हरपुर रेवाड़ी में प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय, भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार एवं प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान के पर्यवेक्षण थे. इसमें संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए कार्ययोजना बनाई गई. वहीं प्रखंड के 20 पंचायतों में खेग्रामस का पंचायत सम्मेलन करने की निर्णय लिया गया. 28 जुलाई को भाकपा माले के संस्थापक महासचिव चारु मजूमदार की शहादत दिवस एमआर जनता कालेज महेशपट्टी में आयोजित किया जायेगा. संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि 94 लाख से ज्यादा गरीब परिवार को 2-2 लाख रुपए लघु उद्यमी योजना के तहत देने की मुख्यमंत्री का घोषणा फारस साबित हो गया है. उन्होंने कहा कि दलितों महादलितों पर जुल्म और हमले की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. वहीं जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय ने कहा कि मनरेगा में व्यापक लूट जारी है. जेसीबी से काम कर मनरेगा मजदूरों के अधिकारों को हड़पा जा रहा है. मौके पर गंगा प्रसाद पासवान, तनंजय प्रकाश,जय प्रकाश सहनी, मो. सकूर, भीम सहनी, अवधेश दास, रामसगुण सिंह, रामप्रीत सहनी, निर्धन शर्मा, कपिल देव महतो, श्याम नारायण चौरसिया, राज कुमार दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है