23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:स्थानीय निकाय कर्मचारियों की समस्या को लेकर आंदोलन का निर्णय

स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि सदस्यों की बैठक शनिवार को कर्पूरी सभा कक्ष में हुई. इसमें पिछले कार्यों की समीक्षा और नयी कार्ययोजनाओं पर विमर्श किया गया

Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि सदस्यों की बैठक शनिवार को कर्पूरी सभा कक्ष में हुई. इसमें पिछले कार्यों की समीक्षा और नयी कार्ययोजनाओं पर विमर्श किया गया. साथ ही संगठन को सशक्त बनाने और दैनिक व स्थायी कर्मचारियों की समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में प्रतिनिधि सदस्यों ने एमटीएस कर्मियों का मानदेय में बढोतरी करने, बकाया मानदेय भुगतान करने, भुगतान का तिथि निर्धारण करने का मुद्दा उठाया. कहा कि ईपीएफ की राशि काट ली जाती है, लेकिन खाते में जमा नहीं होता. सर्वसम्मति से समस्याओं को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता राज कुमार राम ने की. मौके पर जीवछ पासवान, लालबाबू साह, मो. अलिशेर, मनोज कुमार, विनोद मल्लिक, अरुण कुमार राम, मीरा देवी, संगीता देवी, चंद्रकला देवी, अनिल कुमार, सूरज कुमार समेत दर्जनों कर्मचारी व दैनिक सफाई कर्मी मौजूद रहे.

फरार आरोपी के चस्पाया गया इश्तेहार

कल्याणपुर : एडिशनल थानाध्यक्ष दीपक झा ने शनिवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पहुंच कर इश्तेहार चस्पाया. उसकी पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के महंतवार के बाबा गांव के चंदन झा उर्फ प्रेम प्रकाश झा बतायी गयी है. प्रभारी थाना अध्यक्ष एमपी कुमारी ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस जाकर इश्तेहार चिपकाया है.

नीरा बिक्री केंद्र का उद्घाटन

मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के मोरवा उतरी पंचायत में नीरा संग्रह सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया. संचालक शक्ति जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह के द्वारा गगन जीविका महिला ग्राम संगठन में नीरा संग्रहण सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन बीपीएम गोपी कृष्ण के द्वारा किया गया. मौके पर सीसी सालनी प्रिया, बीरन कुमार सिंह, विक्रेता राकेश कुमार महतो, खुशबू कुमारी, रतनदेव शर्मा, वीणा देवी, मंजुला देवी, सीमा देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel