Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय बाजार समिति स्थित बाबा अंबेडकर सब्जी मंडी परिसर में सब्जी मंडी व्यवसायिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यों ने सावन की अंतिम सोमवारी की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बाबा अंबेदकर सब्जी मंडी बोल बम सेवा समिति की ओर से पहली बार बाजार समिति एसएच 88 से गुजरने वाले भक्तों की सेवा करने का निर्णय लिया गया. इसमें कई प्रकार के स्टॉल लगाने एवं सास्कृतिक कार्यक्रम करवाने की बात रखी गई. मौके पर सचिव अनिल कुमर, विजय कुमार सिंह, पप्पू कुमार, सुधीर कुशवाह, रामबलि प्रसाद, हरिलाल सिंह, धूरण सिंह, महेश प्रसाद, अजीत कुमार, राम पुनित सिंह, रामबाबू साह, सुनील कुमार, श्याम बाबू, मोहन साह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है