Ambedkar Jayanti in Samastipur:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित पंचशील कार्यालय पर रविवार को आंबेडकर जयंती समारोह को लेकर प्रखंड एससी- एसटी कर्मचारी संघ व पंचशील आर्मी सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता रामबली राय ने की. संचालन रामबाबू राम ने किया. बैठक में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के जीवन संघर्ष, आदर्श एवं देश के लिये दिए गए उनके योगदान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. साथ ही अगामी 14 अप्रैल को इनके अवतरण दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं सदस्यों ने इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल से विभिन्न पंचायतों में भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति लेने, शोभा यात्रा का रूट चार्ट, आय व व्यय राशि की जानकारी दी गयी. साथ ही कार्यक्रम में होने वाले खर्च व इसके लिये राशि संग्रह करने, भोजन नास्ता, टेंट पंडाल, पेय जल आदि की जिम्मेदारी भी सदस्यों को सौंपी गई. मौके पर धनहर पंचायत के मुखिया पवन कुमार राय, गोही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. अली इमाम, एससी-एस्टी संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र साफी, सचिव शंकर राम, गौरी रजक, अर्जुन राम, मनोज कुमार राम, मो. फैजल, मुकेश कुमार राम, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार रजक, गणेश कुमार, मनटून राम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है