Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के शंकर चौक पर शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता विजय राम ने की. पर्यवेक्षण नव नियुक्त प्रदेश सचिव बीरेंद्र राम ने किया. इस दौरान आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को सांगठनिक मजबूती के लिए निर्देश दिये गये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीरेंद्र राम को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर मुन्ना खान, ओम प्रकाश यादव, विजय दास, गजेन्द्र राय, राहुल शर्मा, दिनकर राय, संजीव कुमार, मंटू राम, रामप्रवेश रजक मौजूद मौजूद थे.
विवेक ने क्षेत्र को किया गौरवान्वित
मोरवा : प्रखंड के सूर्यपुर गांव निवासी केदारनाथ झा के पौत्र एवं नवीन कुमार झा व सुनीता कुमारी के पुत्र डॉ विवेक कुमार रौनक ने एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. वह इसका श्रेय अपने माता-पिता को देता है. भविष्य में मेडिकल क्षेत्र की उच्चतम शिक्षा प्राप्त कर अपने समाज की सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया. विधायक रणविजय साहू, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, प्रमुख सान्या नेहा, प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा बबलू, अवधेश कुमार शर्मा, मुखिया सुनील कुमार राय, सरपंच बिड्डू कुमारी, सुमन कुमार झा, गोविंद कुमार झा, गोपीरमण झा, मनोज कुमार झा, प्रियरंजन कुमार झा आदि ने बधाई दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है