24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:रोडसाइड के स्टेशनों पर गहराई पेयजल की समस्या

रामभद्रपुर, मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन पर सबसे अधिक समस्या है. मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर पेयजल के स्रोत नहीं है.

समस्तीपुर : गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही रोड साइड स्टेशनों पर पेयजल की समस्या गहरा गई है. गत दिनों समस्तीपुर जंक्शन की ओर से कराये गये सर्वे में यह बात सामने आई है कि कई स्टेशन पर पेयजल के स्रोत का नितांत अभाव है. रामभद्रपुर, मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन पर सबसे अधिक समस्या है. मुक्तापुर, किशनपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो पर पेयजल के स्रोत नहीं है. ऐसे में इन स्टेशन पर यात्रियों को पेयजल के लिए काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. जबकि रामभद्रपुर स्टेशन पर तीन टैप वाटर है. हालांकि यह काफी दूरी पर होने के कारण यात्रियों को इससे पानी लेने में काफी समस्या है. वहीं ठंडे पेयजल के स्रोत का भी अभाव है. यात्रियों के लिए ठंडे पेय जल के लिए कूलर लगाये जाते हैं.

– किशनपुर व मुक्तापुर में प्लेटफार्म संख्या दो पर नहीं है स्रोत

समस्तीपुर, हसनपुर रोड, रोसड़ा घाट स्टेशन पर यह कूलर कार्यरत हैं. जबकि लहेरियासराय में कार्यरत कूलर में थोड़ी समस्या आ गई है. हालांकि इस खंड के अन्य किसी स्टेशन पर इस कूलर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अधिकांश यात्री पेयजल के लिए चापाकल जैसे स्रोत पर ही निर्भर है. अभी गर्मी की शुरुआत ही है. बढ़ते यात्रियों की संख्या के कारण पेयजल को दुरुस्त करने की कवायद भी शुरू की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel