Samastipur News:समस्तीपुर : ट्रेनों के लेट लतीफ का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से आ रही थी. इधर दरभंगा रूट पर चल रहे निर्माण कार्य का असर ट्रेनों पर भी हुआ है. रूट की कई ट्रेन देरी से चल रही है. वहीं बुधवार को भी ट्रेनों के लिए लेट लतीफी का सिलसिला जारी रहा है. इस दौरान पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, समस्तीपुर सवारी गाड़ी आदि ट्रेनें शामिल हैं. बताते चलें कि इस सप्ताह रविवार को जहां सकरी के पास ट्रेन सेवा आंधी तूफान के कारण बाधित रही है. वहीं लगातार दो दिनों में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस करीब 4 घंटे देरी से बुधवार को चल रही है. यह ट्रेन अपने ओरिजिनेटिंग स्टेशन नई दिल्ली से ही करीब 5 घंटे देरी से दिल्ली से रवाना हुई है. जिसके कारण पूरी रूट ट्रेन लेट ही आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है