विभूतिपुर . प्रखंड अन्तर्गत खास टभका उत्तर पंचायत के मुखिया वैजंती माला देवी ने सीओ को अनाज्ञप्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है. जिसमें मुखिया ने कहा है कि ग्राम पंचायत राज खास टभका उत्तर अंतर्गत डीह टभका रामाधार यादव के डेरा से संजय राय के घर तक वर्षों से कच्ची सड़क है. जिस के दक्षिण ओर से मौजे खास टभका खाता 647 खेसरा 851 थाना नम्बर 31 किस्म बिहार सरकार की जमीन होकर सड़क गुजरी हुई है. यह जमीन नया और पुराना सर्वे दोनों में बिहार सरकार है. गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. इससे सड़क निर्माण में बाधा पहुंच रही है. हाल ही में इस सड़क को लेकर झड़प हुई थी. इसमें मुखिया, सपरिवार और समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज भी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है