Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड के औरा में जारी महाविष्णु यज्ञ में पूजा-अर्चना व परिक्रमा करने वाले लोगों का तांता लगा रहा. आचार्य रवि पांडेय व प्रिंस पांडेय ने बताया कि जिस जगह पर महायज्ञ का आयोजन हो रहा है वहां जितनी अधिक संख्या में लोगों की मौजूदगी होगी उतना अधिक क्षेत्र का मान-सम्मान होगा. सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी. नियमानुकूल तरीके से महायज्ञ होने से इसका फल काफी दिनों तक क्षेत्र के लोगों को मिलता रहता है. उन्होंने बताया कि वेदों का संदेश है कि शाश्वत सुख व समृद्धि की कामना करने वाले मनुष्य को अपना नित्य कर्तव्य व धर्म निभाना चाहिए. जितने लोगों तक आवाज पहुंचती है सभी को इस महायज्ञ का फायदा मिलेगा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के अनुष्ठान से सामाजिक समरसता बढ़ती है. समाज के सभी लोग एकजुट होकर आयोजन में भाग लेते हैं जिससे मनोरम दृश्य बनता है. उन्होंने बताया कि महायज्ञ में मंत्रों के शुद्ध उच्चारण व निष्पादक में प्रयुक्त सामग्री पवित्रता फैलाती है. लोगों को यह संदेश देती है कि सनातन धर्म की मजबूती के लिए प्रतिदिन अपने घरों में इसी तरह पूजा-अर्चना करें. ताकि उनके अंदर सात्विक विचार आयेगा. समाज को विकास की ओर ले जायेगा. मौके पर निशान्त अग्रवाल, आलोक मुरथलिया, बैद्यनाथ झा, सुजीत सिंह, संदीप पाटिल, भोला सिंह, रामपदार्थ मंडल, राजीव मंडल, महेश्वर मंडल, महेश यादव, लालन यादव, चंदन चौधरी, परमानंद मंडल, गोपाल पासवान, बैद्यनाथ पासवान, रामानंद यादव, रवि राजपूत, दत्तात्रेय चौहान, अरविंद कुमार राजा, सोना दास, हरदेव मंडल, वरुणदेव यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शेखर यादव, पंकज राम, दिनेश राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है