Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह आंधी के साथ हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. दूसरी ओर वर्षा होने से गन्ना व धान उत्पादक किसानों में खुशी का आलम है. कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी के बाद लोग गन्ने के फसल की सिंचाई करने में जुटे थे. जिससे उन्हें आर्थिक व शारीरिक परिश्रम का सामना करना पड़ता था. बारिश होने के बाद आर्थिक व शारीरिक श्रम की बचत हुई है. दूसरी ओर वर्षा हो जाने थे प्रखंड क्षेत्र की मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों में कीचड़युक्त जलजमाव होने से लोगों को अवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. वर्षा के साथ हल्की हवा चलने के कारण गन्ना के फसल गिरने का खतरा भी मंडरा रहा है. लोग आवश्यक कार्य को लेकर ही घरों से बाहर निकलना मुनासिब समझे. एटीएम अवध शरण यादव ने बताया कि गुरुवार को 16.8 मिमि वर्षा मापी गई है. वहीं तेज आंधी के कारण कई जगहों पर विद्युत तार पर पेड़ गिर जाने के कारण घंटों विद्युत बाधित रही. विभाग के कनीय अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि सरहचिया के समीप 33 हजार केवीए सहित आतापुर,हसनपुर, मल्हीपुर सत्संग भवन के समीप, रतिया, मेदो चौक, गोदह, अकोनमा में 11 हजार केवीए सहित एलटी पर पेड़ गिर जाने के करण विद्युत सेवा बाधित रही. जेई ने बताया कि बिजली मिस्त्री की सक्रियता के कारण जल्द ही विद्युत सेवा उपभोक्ताओं के बीच मुहैया करा दी गयी. इधर, तेज बारिश से धान रोपाई कार्य तेजी से शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है