Samastipur News:समस्तीपुर : सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय नरघोघी सरायरंजन के छात्र प्रतिनिधित्व व स्थानीय ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया. बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने की.इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, महाविद्यालय प्रशासन, समाजसेवी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. बैठक में यह स्वीकार किया गया कि बीते कुछ समय से छात्रों और ग्रामीणों के बीच समन्वय की कमी के कारण कुछ छोटे.मोटे टकराव और असहमति की घटनाएं सामने आयी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों पक्षों से संवाद करते हुए शांति सहयोग और समझदारी से समाधान निकालने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि छात्र और ग्रामीण समाज एक.दूसरे के पूरक हैं और आपसी विश्वास एवं सहयोग से ही विकास संभव है.बैठक में सभी पक्षों ने मिलकर आगे से बेहतर संवाद आपसी सम्मान एवं सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है