समस्तीपुर : प्लस टू उच्च विद्यालय गंगापुर सरायरंजन में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की गयी. अध्यक्षता विद्यालय के एचएम सुधीर कुमार ने की. संचालन वरीय शिक्षक सह शिक्षक नेता नदीम खान ने किया. एचएम ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही छात्रों की वर्ग में शत- प्रतिशत उपस्थिति संभव हो सकती है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन की भावना के साथ-साथ विद्यालय के विकास में अभिभावकों की महती भूमिका हो सकती है. मौके पर अभिभावकों ने भी विचार व्यक्त किया. इसे संबोधित करते हुए सीआरसी समन्वयक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि निश्चित तौर पर अगर समय-समय पर शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की जायेगी तो निश्चित तौर पर बच्चे प्रगति के पथ पर बढ़ेंगे. बच्चों का प्रथम पाठशाला उनके माता-पिता होते हैं परंतु अगर शिक्षक के साथ बेहतर सामंजस्य होगा तो बच्चों का समग्र विकास होगा. वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षण गतिविधियों का सतत अनुश्रवण करना होगा ताकि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से न चूके. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हुए कहा कि वे शिक्षा के अलावा चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें. पढ़ाई के साथ-साथ अपने जीवन में स्वच्छता एवं साफ-सफाई की आदतों को भी अपनायें. मौके पर शिक्षक रविन्द्र राय, ललित झा, नुरूल हसन, सत्य प्रकाश, मुकेश कुमार मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक राकेश कुमार ने दिया.
सम्मेलन में पंचायत सचिव बने शंकर
वारिसनगर : प्रखंड की कुसैया पंचायत अंतर्गत सुखपुर में शुक्रवार को भाकपा ने दसवां अंचल शाखा सम्मेलन किया. अध्यक्षता डॉ. मनीर आलम ने की. संचालन योगेंद्र चौधरी ने किया. शुरुआत पार्टी के अंचल सचिव उपेंद्र प्रसाद ने झंडोत्तोलन कर किया. आमसभा का उद्घाटन करते हुए पार्टी जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने पार्टी के संघर्ष को विस्तार से बताया. अंचल सचिव उपेंद्र प्रसाद ने आज की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए किसान नौजवान और मजदूरों की आर्थिक बदहाली पर एक बड़ा आंदोलन चलाने की बात कही. सम्मेलन में रामप्रीत पासवान, सुधीर कुमार देव, योगेंद्र चौधरी ने भी विचार रखे. मौके पर सर्वसम्मति से शंकर राम को पंचायत शाखा सचिव बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है