उजियारपुर . प्रखंड के भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी उजियारपुर अंचल परिषद जोन एक की बैठक डढ़िया पैक्स कार्यालय पर आनंद वर्द्धन की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य गजेन्द्र चौधरी ने विस्तार पूर्वक वर्तमान समय में कम्यूनिस्टों की भूमिका और आवश्यकता पर चर्चा की. इसमें सर्वसम्मति से समस्तीपुर का 16 वाॅ जिला सम्मेलन उजियारपुर अंचल अन्तर्गत बिरनामा शाखा में 24, 25 व 26 अगस्त को करने का निर्णय लिया गया. इसकी तैयारी के परिपेक्ष्य में कोषाध्यक्ष राम बालक राय के नेतृत्व में 11 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. वहीं 27 जून को जोन 2 मध्य भाग व 2 जूलाई को जोन 3 दक्षिणी भाग में बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंचलमंत्री सूर्यदेव पाण्डेय, सहायक अंचल मंत्री राम कुमार पौद्दार,खेमयू जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार, राम बालक राय,विष्णुदेव राय,बाबू लाल यादव, सकलदीप राय, अजीज, अशोक पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, उमेश राय, पप्पू,देवेन्द्र सिंह,महेश्वर राय, संतोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है