उजियारपुर . प्रखंड इंडिया गठबंधन समन्वय समिति की बैठक रविवार को कर्पूरी सभागार में हुई. अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने की. इसमें महागठबंधन घटक दल से जुड़े छह दलों से दो-दो प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें राजद से प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय व राजीव कुमार गुप्ता, कांग्रेस से प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार एवं जिला सचिव रामविलास राय, सीपीएम से अंचल सचिव उपेंद्र राय व सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, भाकपा माले से अंचल सचिव गंगा प्रसाद पासवान व फूलबाबू सिंह, सीपीआई से सूर्यदेव पांडेय व डा. राम कुमार, वीआईपी से विरेंद्र कुमार सहनी व दिनेश कुमार सहनी को मिलाकर 12 सदस्यीय टीम को सदस्यों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने में उनकी भूमिका पर चर्चा की. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने प्रस्ताव देते हुए कहा कि सात दिनों के अंदर 28 पंचायतों में पंचायत स्तरीय समन्वय समिति का गठन कर जिला संयोजक को रिपोर्ट भेज दिया जाना चाहिए. कांग्रेस जिला सचिव ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार सत्ता परिवर्तन के लिए कमर कस कर तैयार है. मौके पर संगठन जिला राजद उजियारपुर के अध्यक्ष राजेश्वर महतो, सीपीएम जिलामंत्री रामाश्रय महतो, रामपरीक्षण राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है