Samastipur News:समस्तीपुर: भाजपा ग्रामीण मध्य मंडल कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय में रविवार को संपन्न हुई. इसमें संगठन के आगामी कार्ययोजनाओं पर विमर्श किया गया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशिकांत आनंद ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अभियान चलाकर केंद्र और प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने की बात कही. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीवारों के समर्थन में कृत संकल्पित होने का आह्वान किया. स्थानीय विधानपार्षद डा. तरुण चौधरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तानी को मुंहतोड़ जबाब दिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. भारतीय सेना के अदम्य साहस से पूरा विश्व स्तब्ध है. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डा श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैल्य चित्र पर मार्ल्यापण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक सत्यार्थी ने की. मौके पर कुंदन चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिकांत आनंद, प्रभात कुमार ठाकुर, कमलेश सहनी, प्रदीप साह शिवे, वीरेन्द्र यादव, विजय चौधरी, अमित सम्राट, मुकेश सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है