समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बीएड कॉलेज मुहल्ला स्थित राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार शाम खेलने के दौरान दो बच्चों में विवाद बढ़ गया. इसके बाद स्थानीय कुछ लोग महाविद्यालय परिसर में आकर हंगामा करने लगे. महाविद्यालय प्रशासन ने हंगामा कर रहे दो युवक को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की डायल 112 कई टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों सख्त हिदायत देकर युवक को मुक्त कर दिया. दोनों युवक ने अपनी पहचान बीएड कॉलेज मुहल्ला के रहने वाले रोशन सहनी के पुत्र विशाल कुमार और मनु सदा के पुत्र साजन कुमार के रूप में बताई है. घटना के संबंध में दोनों युवक ने बताया कि शुक्रवार शाम मुहल्ला की एक लड़की बीएड कॉलेज परिसर में साइकिल चला रही थी. उस वक्त बीएड काॅलेज के एक प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र ने उसके साइकिल में ध्क्का मार दिया. उसके साथ छेड़खानी का भी आरोप है. पीड़िता ने घर आकर परिजनों से इसकी शिकायत की. पीड़िता के परिजन बीएड कॉलेज के प्राचार्य के आवास जाकर इसकी शिकायत की. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य के इशारे पर कर्मियों ने दोनों युवक को प्राचार्य कार्यालय के पास कमरे में बंधक बना लिया.
– हंगामा कर रहे दो युवक को बनाया बंधक, पुलिस ने हिदायत देकर किया मुक्त
इधर, घटना के संबंध में पूछे जाने पर राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा पवन कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच खेलने के दौरान हल्का विवाद हुआ था. जिसके बाद कुछ लोग महाविद्यालय परिसर में आकर हंगामा कर रहे थे. इस दौरान दो व्यक्ति को पकड़ लिया और तत्काल स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आने पर दोनों को हिदायत देकर मुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में चहारदीवारी नहीं होने के चलते आसपास असामाजिक प्रवृति के लोग और नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. इससे पठन पाठन में काफी परेशानी होती है. स्थानीय पुलिस से भी कई बार इसकी शिकायत की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है