– मुखिया की शिकायत पर पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार
– पिस्तौल व कारतूस जब्त
समस्तीपुर .
जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर पंचायत में पुरानी रंजिश को लेकर स्थानीय पंचायत के मुखिया और गांव के ही एक आरटीआई एक्टिविस्ट्स के बीच विवाद सामने आया है. इस संबंध में हेतनपुर पंचायत के मुखिया कविता देवी के पति मनोज राय ने चांदपुर गांव के वार्ड सात निवासी आरटीआइ एक्टिविस्ट्स अरुण भाई चस्का के विरुद्ध पुलिस थाना में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मंगलवार को पुलिस ने मुखिया की शिकायत पर आरटीआई एक्टिवस्ट अरुण भाई चस्का को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरटीआई एक्टिवस्ट को जख्मी हालत में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. उसके पैर की हड्डी टूटी है. जख्मी ने बताया कि वह आरटीआइ एक्टिवस्ट हैं और पटोरी बाजार में ही कपड़े की दुकान संचालित करते हैं. मंगलवार सुबह नौ बजे वह अपने घर से कूलर लेकर मिस्त्री के यहां मरम्मत कराने जा रहे थे. मिस्त्री को मरम्मत के लिए कूलर दे दिया और इसके बाद बाइक से निजी काम से पटना की लिए रवाना हुए. तभी दुकान के पास ही मुखिया पति मनोज राय और अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ घेर लिया और धौंस दिखाकर पिस्तौल के बल पर बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद वार्ड 1 स्थित सुनसान जगह पर ले गये. वहां बंधक बनाकर मारपीट की. पीड़ित ने बताया कि मुखिया के एक रिश्तेदार ने हेतनपुर धमौन गांव में रामजानकी मंदिर के जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा था. जिसका उन्होंने विरोध किया था. उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद को जमीन का कागजात उपलब्ध कराया था. इसको लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मुखिया पति के द्वारा रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक आरोपित को जख्मी हालत में गिरफ्तार किया गया है. एक पिस्तौल व कारतूस भी बरामद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है