Samastipur News: पूसा : प्रखंड के हरपुर महमदा में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के प्रखंड कमेटी की ओर से बैठक की गयी. अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने की. उन्होंने ने कहा कि बदलो सरकार-बदलो बिहार से जुड़े पद यात्रा से जुड़े चर्चा की. उन्होंने ने बताया कि बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों में व्याप्त अनियमितता व प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के जन वितरण के दुकानदार द्वारा उपभोक्ता से अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें राशन नहीं देने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. इन मुद्दों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन का निर्णय लिया गया. मौके पर वीणा देवी, सुशीला देवी, अनीता देवी, गीता देवी, मनोज कुमार, राहुल कुमार, विशाल कुमार, रीता देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है