पूसा . पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 11 दिनों के इंटर्नशिप कार्यक्रम करने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इसमें वर्ग 9 से 11वीं कक्षा तक बच्चे शामिल थे. जिन्होंने पिछले शेषन में यह स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग में भाग लिये थे. इस कार्यक्रम में निदेशक शिक्षा डॉ यूएस बेहरा और डॉ कुमारी अंजली की अध्यक्षता में समन्वय का कार्य किया गया. इनके प्रयास से व प्राचार्य डॉ टीएन शर्मा के दूर दृष्टि तथा बेहतर तालमेल से यह कार्यक्रम सफल हुआ है. इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शर्मा ने अतिथियों का स्वागत स्वागत किया. संचालन हिंदी शिक्षिका अर्चना कुमारी अर्पण ने किया. श्वेता ने बच्चियों के समूह का निर्देशन करते हुए स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में वर्ग द्वादश के छात्र पुष्पक और जैफी जावेद ने विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग किया. धन्यवाद ज्ञापन पीजीटी डॉ मणींद्र कुमार ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है