28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आंतरिक संसाधन से राजस्व वसूली में जिला कृषि कार्यालय अव्वल

जिले में आय के प्रमुख स्त्रोतों में आंतरिक संसाधन से राजस्व की प्राप्ति है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक में सबसे अधिक 209.29 प्रतिशत राजस्व की वसूली कर जिला कृषि कार्यालय पहले पायदान पर रहा.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में आय के प्रमुख स्त्रोतों में आंतरिक संसाधन से राजस्व की प्राप्ति है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक में सबसे अधिक 209.29 प्रतिशत राजस्व की वसूली कर जिला कृषि कार्यालय पहले पायदान पर रहा. वहीं नगर परिषद दलसिंहसराय ने लक्ष्य का 143.84 प्रतिशत राजस्व वसूली कर दूसरे पायदान पर रहा. वहीं भू-राजस्व संग्रहण विभाग सबसे कम 73.90 प्रतिशत राजस्व वसूली कर सबसे निचले पायदान पर रहा. नगर पंचायत मुसरीघरारी ने 114.67 प्रतिशत, नगर परिषद ताजपुर ने 109.40 प्रतिशत, नगर परिषद रोसड़ा ने 87.20 प्रतिशत, जिला परिवहन कार्यालय ने 114.14 प्रतिशत, वन प्रमंडल कार्यालय ने 98.50 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, दलसिंहसराय ने 132.01 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, शाहपुर पटोरी ने 131.63 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, किशनपुर ने 107.13 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, रोसड़ा ने 105.89 प्रतिशत, निबंधन कार्यालय, समस्तीपुर ने 103.78 प्रतिशत, जिला मत्स्य कार्यालय ने 111.23 प्रतिशत, जिला सहकारिता कार्यालय ने 101.04 प्रतिशत, राज्यकर संयुक्त आयुक्त कार्यालय ने 96.92 प्रतिशत, विद्युत कार्यालय, समस्तीपुर ने 98.68 प्रतिशत, विद्युत कार्यालय, रोसड़ा ने 105.75 प्रतिशत, विद्युत कार्यालय, दलसिंहसराय ने 90.20 प्रतिशत, नगर निगम, समस्तीपुर ने 82.32 प्रतिशत, मापतौल कार्यालय ने 74.85 प्रतिशत तथा जिला खनन कार्यालय ने 86.92 प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य का राजस्व वसूली किया है.

किस कार्यालय को मिला कितना लक्ष्य

जिला कृषि कार्यालय को 11.22 लाख रुपये, नगर परिषद कार्यालय दलसिंहसराय को 55.86 लाख रुपये, नगर परिषद मुसरीघरारी को छह लाख रुपये, नगर परिषद ताजपुर को 63.60 लाख रुपये, नगर परिषद रोसड़ा को 92.02 लाख रुपये, जिला परिवहन कार्यालय को 8200 लाख रुपये , वन प्रमंडल कार्यालय को 50 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, दलसिंहसराय को 3190 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, शाहपुर पटोरी को 1761 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, किशनपुर को 3674 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, रोसड़ा को 6264 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, समस्तीपुर को 10306 लाख रुपये, जिला मत्स्य कार्यालय को 92.93 लाख रुपये,जिला सहकारिता कार्यालय को 12 लाख रुपये, राज्यकर संयुक्त आयुक्त कार्यालय को 28805.40 लाख रुपये, विद्युत कार्यालय, समस्तीपुर को 23439.96 लाख रुपये, विद्युत कार्यालय, रोसड़ा को 11711.52 लाख रुपये, विद्युत कार्यालय, दलसिंहसराय को 14036.04 लाख रुपये, भू-राजस्व संग्रहण कार्यालय को 1500 लाख रुपये, नगर निगम, समस्तीपुर को 934.56 लाख रुपये, मापतौल कार्यालय को 271.08 लाख रुपये तथा जिला खनन कार्यालय को 4871.89 लाख रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था.

किस कार्यालय ने कितनी राशि वसूली

जिला कृषि कार्यालय ने 23.48 लाख रुपये, नगर परिषद कार्यालय दलसिंहसराय ने 80.35 लाख रुपये, नगर पंचायत मुसरीघरारी ने 6.88 लाख रुपये, नगर परिषद ताजपुर ने 69.58 लाख रुपये, नगर परिषद रोसड़ा ने 80.24 लाख रुपये, जिला परिवहन कार्यालय ने 9359.43 लाख रुपये, वन प्रमंडल कार्यालय ने 49.25 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, दलसिंहसराय ने 4211लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, शाहपुर पटोरी ने 2318 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, किशनपुर ने 3936 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, रोसड़ा ने 6633 लाख रुपये, निबंधन कार्यालय, समस्तीपुर ने 10696 लाख रुपये, जिला मत्स्य कार्यालय ने 92.93 प्रतिशत, जिला सहकारिता कार्यालय ने 12.12 लाख रुपये, राज्यकर संयुक्त आयुक्त ने 27916.76 लाख रुपये, विद्युत कार्यालय, समस्तीपुर ने 23131.26 लाख रुपये , विद्युत कार्यालय, रोसड़ा ने 12385.42 लाख रुपये, विद्युत कार्यालय, दलसिंहसराय ने 12660.09, भू-राजस्व संग्रहण विभाग ने 1108.57 लाख रुपये, नगर निगम, समस्तीपुर 769.30 लाख रुपये, मापतौल कार्यालय 202.91 लाख रुपये तथा जिला खनन कार्यालय ने 4234.55 लाख रुपये राजस्व वसूली किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel