23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The glory of Samastipur Suryavanshi:वैभव सूर्यवंशी के कीर्तिमान पर समस्तीपुर में मनी दिवाली, जमकर हुई आतिशबाजी

प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है. उसे जब भी, जहां भी मौका मिलता है, वह अपना स्थान खुद बना लेता है. इसे चरितार्थ किया है समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने.

महज 14 साल की उम्र में समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोक आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने वैभव

ताजपुर स्थित घर, जिला, प्रदेश व पूरे देश में जश्न का माहौल

लोगों ने पटाखे फोड़ व केक काटकर मनाया सफलता का जश्न

The glory of Samastipur Suryavanshi:समस्तीपुर.प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है. उसे जब भी, जहां भी मौका मिलता है, वह अपना स्थान खुद बना लेता है. इसे चरितार्थ किया है समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने. महज 14 साल की उम्र में वैभव ने आइपीएल-2025 में कीर्तिमान रच दिया है. आज हर जुबां पर एक ही नाम है वैभव सूर्यवंशी. रविवार की रात उसने राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाइटंस के बीच खेले गये मैच में महज 35 गेंदों में शतक जड़ कर वैभव आईपीएल के दूसरे सबसे तेज भारतीय शतकवीर बन गये हैं. छोटी उम्र में इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद उनके पैतृक निवास ताजपुर सहित पूरे जिले व राज्य में जश्न का माहौल है. देर रात तक गांव से लेकर शहर के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव के बल्ले ने ऐसी तबाही मचायी कि उनकी टीम से लेकर विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी खड़े होकर ताली बजाने के लिए खुद को रोक नहीं पाये. जब स्टेडियम में ऐसा नजारा था तो घर पर कैसा जश्न हो रहा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ताजपुर से समस्तीपुर में ऐसा लग रहा था मानो दिवाली मनायी जा रही हो. वैभव ने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके जड़े.

शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

वैभव ने महाराष्ट्र के पूर्व बल्लेबाज विजय हरि जोल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 18 साल 118 दिन की उम्र में हरि जोल ने 21 मार्च 2013 को शतक बनाया था. वहीं वैभव ने यह कारनामा महज 14 वर्ष और 35 दिनों मे कर डाला. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के इतिहास में 35 गेंदों पर शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये हैं. इतनी कम उम्र में उन्हें आईपीएल जैसे मंच पर खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने तीसरे ही मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़कर साबित कर दिया कि वो यहां सिर्फ खेलने नहीं बल्कि राज करने आये हैं. अपने शहर के लाल के नये कीर्तिमान से लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वैभव के नाम का केक कटकर मिठाई भी बांटी गयी.

आतिशबाजी की गूंज से चमक उठा शहर का पटेल मैदान

शहर के पटेल मैदान में वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच रहे ब्रजेश कुमार झा के साथ स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन व टीम ने जमकर आतिशबाजी की. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. मौके पर वैभव सूर्यवंशी के कोच ने बताया कि आज सीना चौड़ा हो गया. छह साल की उम्र से इसी पटेल मैदान में वह प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचा था. आज वह आईपीएल खेल रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही वह भारत की नीली जर्सी में नजर आयेगा. वैभव के गांव ताजपुर में उनके पूरा परिवार सहित ग्रामीण जश्न मना रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वैभव ने उनके गांव का मान बढ़ाया है. हमलोग शान से कहते हैं कि वैभव मेरे गांव का लाल है जिसने आज अपनी काबिलियत से हमारे गांव, जिला और देश का नाम रौशन किया है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सूर्यवंशी का वैभव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करे.

मेहनत ने दिखाया रंग

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी कहते हैं कि इस उपलब्धि से पूरा परिवार काफी खुश और उत्साहित है. परिवार के अलावा पूरा जिला, राज्य व देश खुशियां मना रहा है. वैभव के इस योगदान व उपलब्धि के लिए मैं राजस्थान रॉयल्स के पूरे मैनेजमेंट को दिल से धन्यवाद देता हूं. पिछले तीन से चार महीनों में वैभव को उन्होंने अपने सीनियर कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में सभी क्रिकेट विशेषज्ञों के द्वारा काफी मेहनत करवाई, जिसकी बदौलत आज यह मुकाम हासिल किया है. इसके अलावा बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी को दिल से धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कम उम्र में वैभव को बिहार से खेलने का मौका दिया है.

वैभव का शतक लगते ही झूम उठे ताजपुर के लोग

ताजपुर : नगर परिषद के मोतीपुर निवासी संजीव सूर्यवंशी के 14 वर्षीय पुत्र वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेलते हुए 35 गेंदों में शतक लगा कर इतिहास रच दिया. वैभव ने सात चौके और ग्यारह छक्के की मदद से 35 गेंद पर 101 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते हुए वैभव की प्रदर्शन का तारीफ बिहार, भारत समेत पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों ने किया है. बाजार में कोजी स्वीट्स समेत जगह-जगह केक काटकर पटाखे फोड़ कर लोगों ने जश्न मनाया. सुबह से हो उनके घर पर लोगों का आना जारी है. वहीं वैभव के शानदार प्रदर्शन के लिए स्थानीय चेयरमैन अनीता कुमारी, उपचेयरमैन पूनम देवी, प्रमुख पूनम देवी, संतोष चौधरी, अनिकेत कुमार अंशु, उमेश गुप्ता, जितेंद्र कुमार सेवानिवृत शिक्षक उपेन्द्र सिंह, श्याम सिंह, संजय साह, राजीव सूर्यवंशी आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel