21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:कम मानव दिवस पर डीएम ने बिथान के पीओ से स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की. संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश जिलाधिकारी ने दिये.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक की. संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश जिलाधिकारी ने दिये. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विगत 15 दिन में नरेगा सॉफ्ट पर 2500 योजना पूर्ण किये गये हैं. जो लंबे समय से अपूर्ण थे. इस योजना में जिला में औसत मानव दिवस प्रति योजना बिथान प्रखंड में सबसे न्यूनतम (33) पाया गया. जबकि जिला का औसत 70 है. बिथान के कार्यक्रम पदाधिकारी से कारण पृच्छा करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत अबतक कुल 381654 आवास विहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें अनुसूचित जाति,जनजाति परिवारों की संख्या 92805 है. सर्वे के दौरान कुल सर्वेक्षित परिवार में मात्र 202439 परिवार का ही जॉब कार्ड वेरिफिकेशन हो पाया है. उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को शेष बचे 179215 परिवारों का जॉब कार्ड निर्मित करते हुए उसे अपलोड करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. अबतक कुल 45353 लक्ष्य के विरूद्ध 40458 लाभुकों का ही स्वीकृति प्रदान की गई है. शेष 4895 लाभुकों का यथाशीघ्र स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. जिले में अबतक 38584 लाभुकों को प्रथम किस्त प्रदान किया जा चुका है. जिसमें द्वितीय किस्त 19496 लाभुकों को प्रदान किया जा चुका है. अब तक 19496 लाभुकों को द्वितीय किस्त के विरूद्ध 8424 को तृतीय किस्त प्रदान किया जा चुका है. शेष 11072 को अविलंब तृतीय किस्त प्रदान करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. अबतक 7297 लाभुकों का आवास पूर्ण किया जा चुका है.

– जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मनरेगा की समीक्षा

शेष 33161 अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत पौधरोपण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये, जिसके तहत 11 अप्रैल को जिलास्तरीय कार्यशाला, 09 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्रखंडस्तरीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया. चयनित सभी योजनाओं का स्थल निरीक्षण 14 अप्रैल तक करने का सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. सभी चयनित योजनाओं का 20 अप्रैल 2025 तक ग्रामसभा से पारित कराने का आदेश दिया गया. योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति 05 मई 2025 तक तथा जीओ टैगिंग 15 मई 2025 तक करते हुए कार्य प्रारंभ करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. प्रति पंचायत 2400 पौधारोपण का लक्ष्य विभाग से प्राप्त है. जिला के सभी 346 पंचायतों में कुल 830400 पौधारोपण करने का लक्ष्य है. खेल मैदान के 197 लक्ष्य के विरूद्ध 184 बॉस्केटबॉल, 179 बैडमिंटन, 159 वॉलीबॉल एवं 155 रनिंग ट्रैक का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. उक्त कार्य के उपरांत सभी प्रकार के संबंधित खेल मैदानों में गोल पोस्ट लगाते हुए 15 अप्रैल 2025 तक सभी खेल मैदानों को पूर्ण करने का जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, निदेशक लेखा प्रशासन एवं नियोजन आशुतोष रंजन, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम हरिमोहन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता, मनरेगा अवध बिहारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel