24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:डीएम ने निरीक्षण कर राजस्व कार्यों में पारदर्शिता लाने पर दिया जोर

इस दौरान राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सीओ रूबी कुमारी को दाखिल-खारिज की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया.

Samastipur News:बिथान : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने गुरुवार को प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए सीओ रूबी कुमारी को दाखिल-खारिज की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया. परिमार्जन से जुड़े आवेदनों को बिना उचित कारण के अस्वीकृत नहीं करने की सलाह दी. डीएम ने स्पष्ट कहा कि लाभार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए. भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान ग्रामीण भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने डीएम के समक्ष अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाये. ग्रामीणों ने दाखिल-खारिज व अन्य कार्यों के लिए कर्मियों द्वारा अनियमितता बरतने और उसे बार-बार कार्यालय का चक्कर लगवाने की शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जतायी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पंचम एवं षष्ठम वित्त आयोग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. श्री कुशवाहा ने बीडीओ आफताब आलम को उपलब्ध राशि का पूरा उपयोग करने का आदेश दिया. ताकि योजनाएं अधूरी न रहे. बैठक में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर चर्चा हुई. इसमें तटबंधों की मजबूती, नाव एवं नाविकों की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल, सूखा राशन, लाइफ जैकेट, गोताखोरों की तैनाती, सामुदायिक रसोई की स्थापना और ऊंचे स्थानों पर अस्थायी शिविर जैसे विषय शामिल थे. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी परिस्थिति में राहत कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

डीएम को किया सम्मानित

निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जय कुमार समेत अन्य स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया. डीएम व अन्य पदाधिकारियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया.

ये पदाधिकारी रहे मुस्तैद

बैठक में डीडीसी शैलजा पांडेय, एडीएम अजय कुमार तिवारी, एसडीओ संदीप कुमार, बीडीओ आफताब आलम, सीओ रूबी कुमारी, राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार, एमओ सनोज कुमार, पशु चिकित्सक डॉ. किशोर कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel