Samastipur News:बिथान : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धबौलिया में शिक्षक गुणानंद प्रसाद ने औपचारिक रूप से प्रधान शिक्षक का पदभार ग्रहण किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक फुलेन्द्र कुमार फूल ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और जिम्मेदारी सौंपी. बीईओ मनोज कुमार मिश्र, लेखापाल दिलीप कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, रंजीत कुमार रमण, कृष्णदेव कौशल, रामनंदन शर्मा, प्रमोद कुमार, रमेश कुमार, पंकज कुमार, बाल विजय कुमार, मनोज मुखिया, संतोष ठाकुर, शिवेन्द्र कुमार सुमन मौजूद रहे. अन्य विद्यालयों में भी प्रधान शिक्षकों ने योगदान दिया. इसमें प्रावि चंदौली में रविशंकर प्रसाद, प्रावि बेलसंडी में विजय कुमार, प्रावि शिवमंदिर बेलसंडी में रामसिंह रामरमण, प्रावि चिरोटना में मिथुन कुमार राय, प्रावि हलना में विनोद कुमार राय, प्रावि गाजाबाजा में कपिलदेव ठाकुर, प्रावि तेतराही में चंद्र नारायण अमोल आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है