28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:सेवानिवृत्त हुए डीपीओ, कार्यालय कर्मियों ने दी विदाई

शिक्षा भवन में बुधवार को डीपीओ माध्यमिक सह साक्षरता संभाग नरेंद्र कुमार सिंह को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित कर दीर्घायु जीवन की मंगलकामना के साथ उन्हें विदाई दी.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : शिक्षा भवन में बुधवार को डीपीओ माध्यमिक सह साक्षरता संभाग नरेंद्र कुमार सिंह को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित कर दीर्घायु जीवन की मंगलकामना के साथ उन्हें विदाई दी. इसकी अध्यक्षता करते हुए डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृति एक स्वभाविक प्रक्रिया है जो सरकारी सेवा में है. उन्हें एक न एक दिन सेवानिवृत होना ही है. उनके द्वारा अपने सेवा काल में किए गए कार्य ही उनकी पहचान है तथा उनके द्वारा किये गये कार्य से ही उनकी पहचान लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहती है. नरेंद्र जी ने अपने कार्यकाल में बेहतर कार्य किया है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने कहा कि शासकीय सेवक सेवा में नियम एवं कानून के बंधन में बधें होते है. सेवानिवृत होने पर वे इस बंधन से मुक्त होकर नई दिनचर्या प्रारंभ कर परिवार को अधिक समय दे और सुखी व एवं स्वस्थ रहें. डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रुप में कार्यकाल काफी सराहनीय रहा. उन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया. उनके कार्य कुशलता व नम्र व्यवहार से सभी प्रभावित रहे. सेवानिवृति पर डीपीओ श्री सिंह ने कहा कि जिले में जितने दिन भी हमने अपनी सेवा दी उस दौरान सबों का भरपूर सहयोग और स्नेह मिलता रहा. उन्होंने डीईओ, डीपीओ सहित सभी शिक्षा कार्यालय के कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त की. शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज संगठन ने भी सेवानिवृति पर डीपीओ को सम्मानित कर विदाई दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक निलय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel