21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:डॉ एमके अजय ने किया कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण

शहर के जानेमाने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके अजय ने एक बार फिर कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण (टीएचआर) किया है

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के जानेमाने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एमके अजय ने एक बार फिर कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण (टीएचआर) किया है. शहर के मोहनपुर रोड स्थित शीर्षक ट्रॉमा एंड स्पाइन केयर सेंटर में कुछ दिन पूर्व इस जटिल ऑपरेशन को पूरा किया था. ऑपरेशन के दो सप्ताह बाद मरीज ठीक होकर अपने घर चला गया था. जब पूरी तरह से ठीक हो जाने पर फाइनल चेकअप के लिए वह अस्पताल पहुंचा तब चिकित्सक ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. हरपुर एलौथ के 52 वर्षीय शंकर प्रसाद ही वह मरीज थे. जिनका टीएचआर किया गया था. उनकी कूल्हे से संबंधित सभी समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है. बकौल शंकर अब उन्हें नई जिंदगी मिल गयी है. उनका दायां कुल्हा खराब होकर धीरे-धीरे पूरी तरह सड़ गया था. मरीज का फाइनल चेकअप के बाद डॉक्टर एमके अजय ने ऑपरेशन की जानकारी दी. डॉ अजय ने कहा कि बीमारी एवैस्कुलर नेक्रोसिस के कारण मरीज का दायां कूल्हा पूरी तरह से सड़ गया था. जिस कारण उसका टोटल हिप रिप्लेसमेंट करना पड़ा. इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक प्रोसेस से बेहतरीन उपकरण का इम्प्लांट किया गया है. अब मरीज पूरी तरह से अपने पैरों पर चल रहा है. यहां बता दें कि डॉ अजय ने समस्तीपुर में अत्याधुनिक तकनीक से हड्डी से सम्बंधित जटिल से जटिल ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक किया है. सूबे के कई जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए समस्तीपुर पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel